इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने एक झूठी खबर पढ़कर इजरायल को परमाणु हमले की चेतावनी दी है. उन्होंने अपने इजरायली समकक्ष को याद दिलाया की पाकिस्तान एक परमाणु शक्ति संपन्न देश है.
अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी खबर के अनुसार पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा महोम्मद आसिफ ने एक झूठी खबर का संज्ञान लेते हुए इजरायल को परमाणु हमले की चेतावनी दी हैं. ट्विटर पर अपने पोस्ट में आसिफ नई लिखा कि इजरायल को ये नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान एक परमाणु शक्ति संपन्न देश है.
दरअसल एक वेबपोर्टल पर इजरायल के रक्षा मंत्री के हवाले से यह खबर प्रकाशित की गई थी कि अगर पाकिस्तान सीरिया में कोई सैनिक कारवाई करता है तो इजरायल पाकिस्तान पर परमाणु शक्ति का प्रयोग करने से नहीं चुकेगा.
हालांकि इजरायल के रक्षा मंत्री ने इस खबर का खंडन किया है और कहा है कि उन्होंने ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया है. इस खबर के बाद इन्टरनेट पर झूठी ख़बरें फैलाने वालों पर कड़ी कारवाई की मांग जोर पकड़ने लगी हैं.