वेटिकन सिटी : पोप फ्रांसिस ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर सेंट पीटर्स बैसीलिका में ‘क्रिसमस ईव मास’ मनाया. इस दौरान पोप ने दुनिया में शांति, निर्दोष लोगों की सुरक्षा, प्रवास और गरीबी जैसी समस्याओं को दूर करने की अपील की.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिसमस मास को ईसा मसीह के जन्म का उत्सव के रुप में मनाया जाता है जो पोप के लिए क्रिसमस सीजन का पहला सबसे बड़ा आयोजन है. आयोजन के बाद पोप ने इस मौके पर शहर और पूरी दुनिया को आशीर्वाद दिया.
इस पूरे साल पोप ने शरणार्थियों के प्रति करुणा का भाव दर्शाने का आग्रह किया. पोप ने ईसाइयों से यह याद रखने को कहा कि ईसा मसीह खुद भी एक प्रवासी थे. कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप फ्रांसिस ने शरणार्थी बच्चों के साथ हो रहे अत्याचारों की निंदा भी की.
कानून की छात्रा ने डॉक्टर पिता पर लगाया यौन शोषण का आरोप, आरोपी गिरफ्तार
कानून की छात्रा ने डॉक्टर पिता पर लगाया यौन शोषण का आरोप, आरोपी गिरफ्तार