संयुक्त राष्ट्र : अमेरिका ने इजरायल को करारा झटका देते हुए इजरायल द्वारा बसाई गई बस्तियों के निर्माण को रोकने वाले प्रस्ताव को समर्थन नहीं किया है. बराक ओबामा प्रशासन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को इजरायल द्वारा बसाई गई बस्तियों के निर्माण को रोकने वाले प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है.
यहां गौर करने वाली बात ये रही कि ओबामा प्रशासन ने इजरायल के खिलाफ प्रस्ताव पर वीटो पावर का इस्तेमाल करने से इनकार कर दिया और वोटिंग में भी हिस्सा नहीं लिया. वहीं इस फैसले पर इजरायल के राजदूत इजरायल डैनी डैनन ने नाराजगी व्यक्त की और फैसले की आलोचना भी की.
इससे पहले ट्रंप के हस्तक्षेप के बाद प्रस्ताव को पहले वापस लिया गया था लेकिन मलेशिया, न्यूजीलैंड, सेनेगल और वेनेजुएला ने दोबारा इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाया. हालांकि इस मामले पर कई बार समर्थन के बावजूद अमेरिका इस बार इजरायल के साथ खड़ा नहीं हुआ.
बता दें कि हाल ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इजरायल द्वारा बसाए गए नए इलाकों के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया गया था जिसके बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में खुद के विरुद्ध लाए गए इस प्रस्ताव पर अमेरिका से वीटो पावर के इस्तेमाल की सिफारिश की थी.
नेतन्याहू ने प्रस्ताव को इजरायल विरोधी बताते हुए प्रस्ताव को रद्द करने की अपील भी की थी. प्रस्ताव में पूर्वी येरूशलम सहित फिलिस्तीनी इलाके पर इजरायल द्वारा बसाई जा रही बस्तियों के निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग की गई थी.