Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान में कर्ज चुकाना हो तो लड़कियां लगती हैं दांव पर, बनाई जाती हैं गुलाम

पाकिस्तान में कर्ज चुकाना हो तो लड़कियां लगती हैं दांव पर, बनाई जाती हैं गुलाम

महिलाओं को दुनिया भर में कई जगहों पर अलग-अलग कुरीतियों का सामना करना पड़ता है. कई बार ये कुरीतियां दिल दहलाने वाली भी होती हैं. दक्षिणी पाकिस्तान में भी लड़कियां ऐसे ही अमानवीय व्यवहार का सामना कर रही हैं. यहां कर्ज चुकाने के बदले लड़कियां गुलाम बनाई जाती हैं.

Advertisement
  • December 23, 2016 1:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मीरपुर खास : महिलाओं को दुनिया भर में कई जगहों पर अलग-अलग कुरीतियों का सामना करना पड़ता है. कई बार ये कुरीतियां दिल दहलाने वाली भी होती हैं. दक्षिणी पाकिस्तान में भी लड़कियां ऐसे ही अमानवीय व्यवहार का सामना कर रही हैं. यहां कर्ज चुकाने के बदले लड़कियां गुलाम बनाई जाती हैं.
 
न्यूज वेबसाइट टाइम्स आॅफ इंडिया की खबर के मुताबिक पाकिस्तान की रहने वाली 14 साल की जीवती को एक रात उसके घर से उठा लिया गया क्योंकि उसके परिवार ने एक शख्स से 1000 डॉलर का कर्ज लिया था. जीवती की मां अमेरी काश कोहली जानती हैं कि अब कभी न चुकता होने वाले उनके कर्ज की कीमत जीवती को अदा करनी होगी. 
 
 
चुनते हैं सुंदर लड़कियां 
अमेरी बताती है कि उसने और उसके पति ने अपनी जमीन पर काम करने के लिए 500 डॉलर का कर्ज लिया था, जो बढ़कर 1000 डॉलर हो गया. यह सिर्फ जीवति की कहानी नहीं है बल्कि दक्षिणी पाकिस्तान में ऐसा होना आम बात है. यहां गरीबी के चलते छोटे-छोटे उधार बड़े कर्ज में बदल जाते हैं और फिर उनके बदले बेटियों को उठा लिया जाता है. फिर वो लड़कियां एक गुलाम की जिंदगी ​जीती हैं. 
 
यहां लड़कियों का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान, झगड़ों के निपटारे या बदला निकालने के लिए किया माना जाता है. कई बार मां-बाप खुद भारी-भरकम कर्ज चुकाने के लिए खुद अपनी बेटी सौंप देते हैं. कर्ज देने वाले सुंदर और कम उम्र की लड़कियों को चुनते हैं. कुछ उन्हें घर की देखभाल के लिए दूसरी पत्नी बनाकर रखते हैं. कुछ उन्हें ​जिस्म फरोशी के धंधे में धकेल पर पैसा कमाते हैं, तो कई ऐसे ही उन्हें उठाकर ले जाते हैं. 
 
 
हर साल उठाई जाती हैं 1000 लड़कियां 
अमेरी बताती है, ‘मैं पुलिस और अदालत तक गई थी लेकिन कोई हमें नहीं सुनता.’ अमेरी हिंदू है और उसने बताया कि उसे उठाकर ले जाने वाला शख्स अब जीवती को मुस्लिम बनाकर दूसरी शादी करेगा. साउथ एशिया पाटर्नरशिप आॅर्गेनाइजेशन के मुताबिक हर साल लगभग 1000 युवा क्रिश्चन और हिंदू लड़कियां उनके घर से उठाई जाती हैं और उनका धर्म इस्लाम में बदलकर उनसे दूसरी शादी कर ली जाती है. 
 

Tags

Advertisement