Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ट्रंप की बेटी के साथ बदसलूकी, प्लेन में साथ सफर करने से सहयात्री ने किया इनकार

ट्रंप की बेटी के साथ बदसलूकी, प्लेन में साथ सफर करने से सहयात्री ने किया इनकार

अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवानका ट्रंप को एक फ्लाइट में विरोध का सामना करना पड़ा. इस फ्लाइट के एक सहयात्री ने इवानका के साथ सफर करने से मना कर दिया.

Advertisement
  • December 23, 2016 11:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
न्यूयॉर्क: अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवानका ट्रंप को एक फ्लाइट में विरोध का सामना करना पड़ा. इस फ्लाइट के एक सहयात्री ने इवानका के साथ सफर करने से मना कर दिया.
 
दरअसल इवानका ट्रंप अपने परिवार के साथ क्रिसमस की छुट्ठियां मनाने न्यूयॉर्क से सैन फ्रांसिस्को जा रही थी. वह जैसे ही न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर फ्लाइट में  दाखिल हुई. एक सहयात्री ने हास्यास्पद रूप में चिल्लाते हुए कहा,’ हे भगवान. यह एक बुरा सपना है.’
 
 
जिसके बाद विमान के कर्मियों ने उसे शांत कराने की कोशिश की पर वह उत्तेजित हो गया और चिल्लाते हुए कहने लगा,’ इन लोगों ने पहले अमेरिका को बर्बाद कर दिया, अब क्या इस विमान का नाश करेंगी?’
 
 
यात्री के शांत ना होने पर विमान कर्मियों ने उसे फ्लाइट से नीचे उतार दिया. एयरलाइन ने अब तक सहयात्री के नाम का खुलासा नहीं किया है.
 
 
साथ ही इस कारण को भी स्पष्ट नहीं किया है कि किस वजह से उस यात्री को प्लेन से उतारा गया. एयरलाइन का कहना है कि उस यात्री को दूसरी फ्लाइट से भेजेने का इंतजाम किया जा रहा है. 

Tags

Advertisement