अलेप्पो. सीरिया की सेना ने विद्रोहियों को खदेड़कर 4 साल बाद अलेप्पो शहर पर कब्जा कर लिया है. अलेप्पो शहर को विद्रोहियों का गढ़ कहा जाता है. यह सीरिया का सबसे बड़ा शहर है जिसकी आबादी लगभग 23 लाख है. यह सीरिया का औद्योगिक और वित्तीय केंद्र भी रहा है.
सीरिया की सरकारी मीडिया एजेंसी ने बताया है कि सेना ने अलेप्पो शहर से विद्रोहियों को खदेड़ दिया है. सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने इस जीत पर कहा है कि यह विद्रोहियों के खिलाफ लड़ने वालों की जीत है.
बता दें कि वहां 2011 में शुरु हुए सिविल वार के बाद से अबतक 3 लाख 10 हजार लोग मारे जा चुके हैं. सरकार और विद्रोहियों के बीच लड़ाई अभी जारी है.
सेना की इस जीत को अबतक की सबसे बड़ी जीत माना जा रहा है. अलेप्पो पर कब्जा होने से सीरिया के विद्रोहियों को बड़ा झटका लगा है. इस जीत के साथ ही अलेप्पो में चल रहे खूनी संघर्ष का अंत हो गया है. सीरीयाई सेना का अब पांच प्रमुख शहरों अलेप्पो, होम्स, हमा, दमिश्क और लताकिया पर नियंत्रण हो गया है.
राष्ट्रपति बशर अल असद के विरोधियों सऊदी अरब, कतर जैसे कई देशों के लिए यह हार की तरह है. सीरिया में संघर्ष में रुस और अमेरिका के बीच तनाव भी बहुत अधिक बढ़ गया था. राष्ट्रपति बशर ने कहा है कि यह रुस और इरान की भी जीत है जिन्होने आतंक के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दिया .