मैं बलूचिस्तान आया तो PM मोदी को क्या तकलीफ: हाफिज सईद

साल 2008 के मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड और आतंकवादी संगठन जमात उल दावा का प्रमुख हाफिज सईद गृहमंत्री राजनाथ सिंह के पाकिस्तान के टुकड़े वाले बयान से बौखलाया गया है. हाफिज ने बलूचिस्तान के हालात के लिए भारत को जिम्मेदार बताया है.

Advertisement
मैं बलूचिस्तान आया तो PM मोदी को क्या तकलीफ: हाफिज सईद

Admin

  • December 22, 2016 5:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लाहौर: साल 2008 के मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड और आतंकवादी संगठन जमात उल दावा का प्रमुख हाफिज सईद गृहमंत्री राजनाथ सिंह के पाकिस्तान के टुकड़े वाले बयान से बौखलाया गया है.
 
 
हाफिज ने बलूचिस्तान के हालात के लिए भारत को जिम्मेदार बताया है. साथ ही हाफिज ने यह भी आरोप लगा दिया कि भारत और अमेरिका ने अफगानिस्तान की जमीन पाकिस्तान के खिलाफ इस्तेमाल की है.
 
 
बलूचिस्तान पहुंचे हाफिज ने एक रैली में कहा कि पाकिस्तान में मुझे कभी इतनी मोहब्बत नहीं मिली, जितनी मुझे यहां आकर मिली है. भारत आज मेरे बलूचिस्तान में आने से बहुत परेशान है. वो बहुत रो रहा है. मेरा ब्लूचिस्तान है, मैं ब्लूचिस्तान का रहने वाला हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्यों तकलीफ हो रही है? राजनाथ सिंह को क्यों तकलीफ हो रही है ?
 
 
भारत के चैनल्स को इसमें क्या तकलीफ हो रही है? सभी के सभी चैनल्स यही बताने में लगे हुए हैं कि हाफिज सईद ब्लूचिस्तान पहुंच गया. हाफिज ने कहा कि सबसे पहले अमेरिका अफगानिस्तान में आया और उसके बाद भारत को वहां बुला लिया. इन देशों ने बलूचिस्तान और  पाकिस्तान को तबाह करने के लिए कम से कम 36 सेंटर बनाए.
 
 
आज भारत के मंसूबे तार-तार होते दिखाई दे रहे हैं. अफगानिस्तान केवल और केवल अफगानियों का ही है. अमेरिका तुम यहां से निकल जाओ, हम तुम्हें वर्ल्ड पावर नहीं मानते हैं. 

Tags

Advertisement