नई दिल्ली : नए साल हांग कांग में मनाने का प्लान कर रहे भारतीयों के लिए एक बुरी खबर है. चीन की शह पर हांग कांग ने भारतीयों के लिए वीजा फ्री एंट्री पर रोक लगा दी है. ये नया नियम जनवरी 2017 से लागू हो जाएगा. अब सैलानियों को जनवरी 2017 से वहां जाने के पूर्व से ही वीजा के लिए आवेदन करना होगा.
अभी तक भारतीय सैलानी बगैर वीजा के 14 दिन तक हांगकांग की यात्रा पर जा सकते थे. ये स्पष्ट हो चुका है कि हांगकांग ने भारत विरोध यह कदम चीन के दबाव में आकर लिया है. बता दें कि हांगकांग चीन का विशेष प्रशासकीय क्षेत्र है. हांगकांग के इमीग्रेशन डिपार्टमेंट ने मंगलवार को घोषणा की कि भारतीय नागरिकों के लिए आगमन पूर्व पंजीकरण व्यवस्था 23 जनवरी, 2017 से लागू होगी. हांगकांग की इस घोषणा को उन पांच लाख से ज्यादा भारतीयों के लिए झटके के तौर पर देखा जा रहा है, जोकि कारोबार या छुट्टी के लिए वहां पहुंचते हैं.
वहीं हांगकांग प्रशासन के इस फैसले पर कहा है कि हजारों भारतीयों पर इसका प्रभाव पड़ेगा. एक अनुमान के मुताबिक हर साल हांगकांग 5 लाख से अधिक लोग यहां पर घूमने के लिए आते हैं. साल 2016 में साल 2013 की तुलना 22 फीसदी अधिक भारतीयों ने हांगकांग की यात्रा की है.