लंदन : आतंकवादी संगठन आईएसआईएस भी किसी से डरता है, ये बात बचकानी लगेगी लेकिन ये हकीकत है. इस्लामिक स्टेट के डर का आलम ये है कि उसने 23 साल की कुर्दिश-दानिश युवती जोआना पलानी की हत्या करने वाले को 10 लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम देने की पेशकश की है. अंग्रेजी अखबार ‘द इन्डिपेन्डेन्ट’ के अनुसार जोआना पलानी ने 2014 में सीरिया तथा इराक में आतंकी गुट से लड़ने के लिए यूनिवर्सिटी की पढ़ाई छोड़ दी थी. पलानी इस वक्त जेल में बंद है.
समाचारपत्र ने अरबी मीडिया के हवाले से खबर प्रकाशित की है कि आतंकी संगठन आईएस ने सोशल मीडिया चैनलों द्वारा इसी सप्ताह के अंत में पलानी की हत्या करने पर इनाम देने की पेशकश कई भाषाओं में की गई है. बता दें कि पलानी का परिवार मूल रूप से ईरान के कुर्दिस्तान का रहने वाला है. पलानी पहले खाड़ी युद्ध के दौरान इराक के रमादी में जोआना पैदा हुईं. बाद में उसके परिवार को डेनमार्क में रहने की परमिशन मिल गई.
सीरिया से लौटने के बाद जोआना ने एक इंटरव्यू में बताया था था कि जब मैं पहली बार सीरिया गई तो मैं जंग लड़ने के लिए इतनी गंभीर नहीं थी. लेकिन जब मेरे सामने आतंकियों के हमले हुए तो मैं बदल गई. जिसके बाद मैंने ट्रेनिंग ली और जंग में पाया कि ISIS के आतंकियों को मारना आसान होता है. पलानी ने पिछले साल पुलिस द्वारा अपना पासपोर्ट जब्त कर लिए जाने के बाद फेसबुक पर लिखा था कि मैं कैसे डेनमार्क या किसी और देश के लिए खतरा बन सकती हूं.