Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • मेक्सिको के पटाखा बाजार में जोरदार धमाका, 29 लोगों की मौत, 70 घायल

मेक्सिको के पटाखा बाजार में जोरदार धमाका, 29 लोगों की मौत, 70 घायल

मैक्सिको के सबसे बड़े पटाखा बाजार में मंगलवार शाम आग जबरदस्त धमाका हुआ. इमरजेंसी सर्विसेस अधिकारियों ने बताया कि इस धमाके में 29 की मौत, जबकि 70 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. यह हादसा सैन पैब्लिटो फायरवर्क बाजार में हुआ है.

Advertisement
  • December 21, 2016 3:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मैक्सिको सिटी: मैक्सिको के सबसे बड़े पटाखा बाजार में मंगलवार शाम आग जबरदस्त धमाका हुआ. इमरजेंसी सर्विसेस अधिकारियों ने बताया कि इस धमाके में 29 की मौत, जबकि 70 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. यह हादसा सैन पैब्लिटो फायरवर्क बाजार में हुआ है. घटना का स्थान मैक्सिको सिटी से 20 माइल्स की दूरी पर टुल्टेपेक में बताया जा रहा है. 
 
पुलिस के अनुसार हादसा इतना जोरदार था कि मेक्सिको शहर के ऊपर धुंआ देखा जा रहा था. इस धुएं से हफरा-तफरी का मच गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां बाजार में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई. राहत और बचाव कार्य के लिए भी हेलिकॉप्टर और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गए. 
 
स्थानीय प्रशासन ने कहा कि घटना ऐसे समय में हुई जब क्रिसमस और नए साल पर पटाखों की खरीददारी को लेकर बाजार में काफी गहमागहमी थी. घटनास्थल के पास वाहन और मकान भी जल कर खाक हो गए. 
 
वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि लोग नए साल और क्रिसमस के जश्न के लिए बाजार से पटाखे खरीद रहे थे, तभी यह भयानक हादसा हुआ. आग इतनी भयकंर थी  इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दमकल विभाग को आग पर काबू करने के लिए चार घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया. 
 
पुलिस ने बताया है कि इलाज के लिए भर्ती कराए गए 70 लोगों में हालत नाजुक है, ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है.

Tags

Advertisement