बर्लिन : जर्मनी की राजधानी बर्लिन के क्रिसमस मार्केट में सोमवार की रात को हुए ट्रक हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (IS) ने ली है.
रिपोर्ट्स है कि आईएसआईएस से जुड़ी एक एजेंसी अमाक ने हमले के दूसरे दिन यानी मंगलवार को ऑनलाइन बयान जारी करके हमले की जिम्मेदारी ली है. बयान में कहा गया है कि गठबंधन देशों को निशाना बनाने की अपील के बाद आईएस के एक लड़ाके ने बर्लिन के क्रिसमस मार्केट पर हमला किया.
सोमवार की रात को बर्लिन के क्रिसमस मार्केट में एक ट्रक ड्राइवर ने अंधाधुंध ट्रक चला कर भारी भीड़ को रौंद दिया था. इस हमले में करीब 12 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से ज्यादा घायल हुए थे.
जर्मन के अधिकारियों ने इस घटना के बाद ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया था और उससे पूछताछ की गई थी, लेकिन पर्याप्त सबूत न मिलने के कारण संदिग्ध को छोड़ दिया गया था.
रिपोर्ट्स है कि इस आदमी की पहचान पाकिस्तान के नागरिक नावेद बलोच के रूप में हुई है, जो फरवरी में ही पाकिस्तान से जर्मनी आया था. जर्मनी के चांसलर एंगेला मार्केल ने हमले के बाद मरने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.
बता दें कि क्रिसमस बाजार बर्लिन का काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है. यहां हर साल कई देशों से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं.