इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा की पूर्व सेना प्रमुख राहिल शरीफ ने पाकिस्तान से बाहर निकलने में उनकी मदद की थी.
पाकिस्तान में एक टॉक शो के दौरान मुशर्रफ ने इस बात का खुलासा किया कि पाकिस्तान के पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल राहिल शरीफ ने दुबई जाने के लिए पाकिस्तान से बाहर निकलने में उनकी मदद की थी.
उन्होंने कहा कि मैं पूर्व सेना प्रमुख का बॉस रह चुका हूं. उन्होंने ही पाकिस्तान से बाहर निकलने में मेरी मदद की. उन्होंने मेरा नाम बहिर्गमन लिस्ट में डाला और बाद में इस मुद्दे का राजनीतिकरण हो गया.
दरअसल मुशर्रफ पर 2007 में आपातकाल लगाने और अपने राजनीतिक प्रतिद्वदियों की हत्या कराने के मामले चल रहे थे. जिसकी वजह से उनका नाम 20 माह तक देश से बाहर ना जाने वालों की लिस्ट में डाल दिया गया था.
इस साल मार्च में उन्हें इलाज के लिए दुबई जाना था पर जिसके लिए जनरल राहिल शरीफ ने उनकी मदद की थी और उनका नाम देश से बहिर्गमन ना करने वाले लोगों की लिस्ट से बाहर निकलवा दिया था.