न्यूयॉर्क. संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात के दौरान पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर उत्साह जाहिर करते हुए कहा कि योग ने दुनिया भर के लोगों में ‘अप्रत्याशित’ जोश पैदा कर दिया है. बान ने शनिवार शाम मैनहट्टन होटल में सुषमा से मुलाकात की, जहां वह ठहरी हैं. उन्होंने सुषमा के हाथ मिलाते हुए उनका अभिवादन कुछ इस तरह किया, “नमस्ते, क्या हाल-चाल हैं.” संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आए बान ने पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन पर सुषमा को बधाई दी.
बान ने कहा, मैं बहुत उत्साहित हूं. विश्व संस्था के महासचिव ने भारतीय विदेश मंत्री से कहा कि विश्व संस्था ने अलग-अलग थीम पर कई अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाए हैं, लेकिन योग दिवस को लेकर जोश और उत्साह अप्रत्याशित है. बान ने कहा, …बहुत ज्यादा उत्साह है. हमने कई अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाए हैं, लेकिन यह (योग दिवस) अप्रत्याशित, बहुत रोमांचक है. बान ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि 21 जून के समापन तक दुनिया भर में करीब दो अरब लोग योग दिवस में शामिल होंगे.
IANS से भी इनपुट
बांग्लादेश में इस्लामी कट्टरपंथियों ने क्रिसमस जैसे बड़े त्योहार पर ईसाइयों के करीब 17 घरों…
एक सरकारी कर्मचारी ने अपनी बीमार पत्नी की देखभाल के लिए समय से पहले सेवानिवृत्ति…
आज, 26 दिसंबर, गुरुवार को चंद्रमा तुला राशि में स्वाति और विशाखा नक्षत्र से गुजर…
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…