न्यूयॉर्क. संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात के दौरान पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर उत्साह जाहिर करते हुए कहा कि योग ने दुनिया भर के लोगों में ‘अप्रत्याशित’ जोश पैदा कर दिया है. बान ने शनिवार शाम मैनहट्टन होटल में सुषमा से मुलाकात की, जहां वह ठहरी हैं. उन्होंने सुषमा के हाथ मिलाते हुए उनका अभिवादन कुछ इस तरह किया, “नमस्ते, क्या हाल-चाल हैं.” संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आए बान ने पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन पर सुषमा को बधाई दी.
बान ने कहा, मैं बहुत उत्साहित हूं. विश्व संस्था के महासचिव ने भारतीय विदेश मंत्री से कहा कि विश्व संस्था ने अलग-अलग थीम पर कई अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाए हैं, लेकिन योग दिवस को लेकर जोश और उत्साह अप्रत्याशित है. बान ने कहा, …बहुत ज्यादा उत्साह है. हमने कई अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाए हैं, लेकिन यह (योग दिवस) अप्रत्याशित, बहुत रोमांचक है. बान ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि 21 जून के समापन तक दुनिया भर में करीब दो अरब लोग योग दिवस में शामिल होंगे.
IANS से भी इनपुट
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…