लंदन. दुनिया के सबसे खुंखार आतंकी संगठन ISIS एक कुर्दिश लेडी फाईटर से इतना डर गया है कि उसे मारने वाले को 6 करोड़ 78 लाख रुपए ईनाम देने की घोषणा की है. उनका नाम जोआना पलानी है और उसकी उम्र 23 साल है.
वे अभी डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में जेल में बंद हैं और उनपर मुकदमा चल रहा है. जून 2015 में उनपर 12 महीने का ट्रैवेल बैन लगाया गया था. अगर वे दोषी पाई गईं तो डेनमार्क दो साल की सजा हो सकती है.
आईएस का सिरदर्द बनी इस महिला ने सीरिया और इराक में आतंकी समूह से लड़ने के लिए 2014 में यूनिवर्सिटी छोड़ दिया था. इराक में इस महिला ने कुर्दिश रिवॉल्यूशन के साथ मिलकर आईएस के खिलाफ जंग लड़ी थी.
अल रबरिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ISIS ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस के जरिए पलानी को मारने वाले को इनाम देने की घोषणा की है.