Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • बर्लिन के क्रिसमस बाजार में ट्रक ने लोगों को रौंदा, 12 की मौत

बर्लिन के क्रिसमस बाजार में ट्रक ने लोगों को रौंदा, 12 की मौत

जर्मनी की राजधानी बर्लिन के क्रिसमस मार्केट में एक आदमी ने अंधाधुंध ट्रक चला दिया, जिसमें ट्रक की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 45 घायल हो गए. घायलों में से चार की हालत काफी गंभीर है.

Advertisement
  • December 20, 2016 3:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बर्लिन : जर्मनी की राजधानी बर्लिन के क्रिसमस मार्केट में एक आदमी ने अंधाधुंध ट्रक चला दिया, जिसमें ट्रक की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 45 घायल हो गए. घायलों में से चार की हालत काफी गंभीर है.
 
बर्लिन का क्रिसमस मार्केट काफी भीड़ वाला इलाका है. यह घटना भारतीय समयानुसार सोमवार की रात की है. यहां एक ट्रक ड्राइवर ने अचानक से लोगों के ऊपर ट्रक चला कर उन्हें रौंद दिया.
 
रिपोर्ट्स है कि ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया जा चुका है और उससे पूछताछ की जा रही है. घटना के तुरंत बाद ही घटनास्थल में पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ियां पहुंच गई. 
 
खबर है कि घटना बर्लिन के कैसर विलहम मोमोरियल चर्च के पास स्थित क्रिसमस मार्केट में हुई. यह मार्केट पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है. हर साल यहां लाखों की संख्या में दूसरे देश के लोग भी आते हैं.
 
पुलिस का कहना है कि यह केवल एक घटना है या किसी तरह का हमला यह अभी नहीं कहा जा सकता. आंतरिक मंत्री ने इस मामले में कहा है, ‘इसके लिए अटैक शब्द का इस्तेमाल अभी तो नहीं किया जा सकता लेकिन बहुत सी चीजें इसी तरफ इशारा कर रही हैं.’
 
पुलिस ने बताया है कि ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. खबर है कि ट्रक ड्राइवर इस साल फरवरी में पाकिस्तान या अफगानिस्तान से जर्मनी आया था.
 
फ्रांस में भी हुई थी ऐसी घटना
बता दें कि इस साल जुलाई में फ्रांस के नीस शहर में भी इसी तरह की एक घटना को अंजाम दिया गया था. नीस शहर में नेशनल डे मना रहे लोगों को एक बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया था, जिसमें से 84 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. 

Tags

Advertisement