Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Video: तुर्की में रूस के राजदूत आंद्रे जी कार्लोव की सरेआम हत्या

Video: तुर्की में रूस के राजदूत आंद्रे जी कार्लोव की सरेआम हत्या

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक काला सूट पहना एक आदमी हाथ में पिस्तौल लेकर गैलरी में लगे पोडियम के पास आता है और वहां खड़े एंड्री कारलोव पर गोली चला देता है. गौरतलब है कि रूस और तुर्की सीरिया बार्डर पर आतंकी संगठन आइएस के खिलाफ जारी मिलिट्री ऑपरेशन में शामिल हैं.

Advertisement
  • December 19, 2016 6:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अंकारा:  तुर्की में रूस के राजदूत की सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. ये हमला उस वक्त हुआ जब रूस के राजदूत एंड्री कारलोव एक आर्ट गैलरी में मौजूद सभा को संबोधित कर रहे थे. 
 
इसी बीच एक अज्ञात शख्स वहां पर आया और उसने रूसी राजदूत पर गोली चला दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक काला सूट पहना एक आदमी हाथ में पिस्तौल लेकर गैलरी में लगे पोडियम के पास आता है और वहां खड़े एंड्री कारलोव पर गोली चला देता है.
 
इसके बाद रूसी राजदूत गिर जाते हैं.हालांकि बाद में सुरक्षाबलों ने हमलावर को भी मार गिराया. बताया जा रहा है कि हमलावर तुर्की पुलिस में ही काम करता था.
 
गौरतलब है कि रूस और तुर्की सीरिया बार्डर पर आतंकी संगठन आइएस के खिलाफ जारी मिलिट्री ऑपरेशन में शामिल हैं. 

Tags

Advertisement