पाकिस्तान में विमान के उड़ने से पहले दी गई बकरे की बलि, सोशल मीडिया पर हुई खिंचाई

पाकिस्तान में 12 दिनों पहले हुए एक विमान हादसे के बाद अब पाक के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बकरे की कुर्बानी की खबर ने दुनिया को चौंका दिया है. किसी अपशगुन से बचने के लिए कुर्बानी देने की लोगों ने सोशल मीडिया पर खिंचाई भी की है.

Advertisement
पाकिस्तान में विमान के उड़ने से पहले दी गई बकरे की बलि, सोशल मीडिया पर हुई खिंचाई

Admin

  • December 19, 2016 5:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इस्लामाबाद : पाकिस्तान में 12 दिनों पहले हुए एक विमान हादसे के बाद अब पाक के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बकरे की कुर्बानी की खबर ने दुनिया को चौंका दिया है. किसी अपशगुन से बचने के लिए कुर्बानी देने की लोगों ने सोशल मीडिया पर खिंचाई भी की है.
 
उड़ान में किसी तरह के अपशगुन से बचने के लिए पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के कर्मचारियों ने एटीआर-42 विमान की उड़ान से पहले बकरे की कुर्बानी दे दी. ये कुर्बानी रनवे पर ही दे दी गई. 
 
हाल ही में हुआ हादसे 
बात दें कि 7 दिसंबर को पीआईए का एक एटीआर-42 विमाग क्रैश हो गया था, जिसमें 47 लोग मारे गए थे. हादसे के बाद इस मॉडल का विमान लगभग एक हफ्ते तक सेवा से बाहर था. अब रविवार को फिर से जब उड़ान शुरू हुई तो किसी हादसे से बचने के लिए बकरे की कुर्बानी दी गई. 
 
इस कुर्बानी का फोटो वायरल हो गया है और सोशल मीडिया पर इसकी खिंचाई भी होने लगी है. लोगों का कहना है कि पीआईए सुरक्षा मानकों पर ध्यान देने की बजाए अंधविश्वास का सहारा ले रही है. किसी ने यह भी लिखा है, ‘विमान बकरों से नहीं बल्कि क्षमता से उड़ता है.’

Tags

Advertisement