नई दिल्ली: पापुआ न्यू गिनी में 7.9 तीव्रता का भूकंम्प आया है. भूकंप के बाद प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने तटीय इलाकों में सुनामी का अलर्ट जारी किया है.
प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र के अनुसार अगले तीन घंटों में भूकंप की वजह से उठने वाली सुनामी लहरें पापुआ न्यू गिनी, सोलोमन द्वीपों, इंडोनेशिया, नौरू और अन्य द्वीपों के तटीय क्षेत्रों से टकरा सकती हैं.
ये भूकंप स्थानीय समयानुसार रात आठ बजकर 51 मिनट पर आया. इसका केंद्र न्यू आयरलैंड के तारोन से 60 किलोमीटर दूर करीब 75 किलोमीटर की गहराई पर पाया गया है. सुनामी की चेतावनी के बाद लोगों को तटीय क्षेत्रों से दूर रहने के लिए कहा गया हैं.