इस्ताम्बुल: तुर्की में सैनिकों को ले जा रही एक बस पर हुए आतंकी हमले में 13 सैनिकों की मौत हो गई और 48 लोग घायल हो गए. घायलों में सैनिकों के अलावा आम नागरिक भी शामिल हैं.
ये हमला तब हुआ जब सभी सैनिक अपनी ड्यूटी के बाद वापस लौट रहे थे. आतंकियों ने हमले को अंजाम देने के लिए कार बम विस्फोट का इस्तेमाल किया। हमले की जिम्मेदारी कुर्दिश आतंकवादियों ने ली है.
ये हमला तुर्की के मध्य में स्थित केजेरी शहर में एक यूनिवर्सिटी कैम्पस के पास हुआ. घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया जा रहा हैं.
इससे पहले भी तुर्की में 10 दिसम्बर को फुटबॉल मैच से पहले हुए विस्फोटों में 44 लोग मरे गए थे. उपप्रधानमंत्री वी कायनक का कहना है कि बदकिस्मती से ये हमला पिछले हफ्ते इस्तांबुल में किए हमलों से मेल खाता है.
तुर्की की सेना की तरफसे जारी किये गए बयान में कहा गया है कि हमले में मारे गए सभी सैनिक प्राइवेट और नॉन कमीशंड अधिकारी थे, जिन्होंने एक दिन के लिए स्थानीय बाजार जाने की इजाजत मिली थी.