Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • महज 13 मिनट में कर दी Amazon ने पहली ड्रोन डिलीवरी !

महज 13 मिनट में कर दी Amazon ने पहली ड्रोन डिलीवरी !

दुनिया भर में मशहूर ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल अमेजन जल्द से जल्द सामान डिलीवर करने के लिए और अपनी बेस्ट सर्विस के लिए जाना जाता है. अमेजन ने एक बार फिर ऐसा चौंकाने वाला काम किया है जिसके बारे में आप और हम सोचे भी नहीं होंगे.

Advertisement
  • December 16, 2016 6:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कैंब्रिज : दुनिया भर में मशहूर ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल अमेजन जल्द से जल्द सामान डिलीवर करने के लिए और अपनी बेस्ट सर्विस के लिए जाना जाता है. अमेजन ने एक बार फिर ऐसा चौंकाने वाला काम किया है जिसके बारे में आप और हम सोचे भी नहीं होंगे.
 
अमेजन ने एक ऑर्डर की डिलीवरी महज 13 मिनटों में कर दी. यह डिलीवरी किसी व्यक्ति के हाथों नहीं करवाई गई, बल्कि ड्रोन ने सामान डिलीवर किया.
 
अमेजन ने पहली ड्रोन डिलीवरी यूनाइडेट किंगडम में की है. यूके के कैंब्रिज में रहने वाले एक व्यक्ति ने अमेजन में एक टीवी और पॉपकॉर्न का पैकेट बुक कराया था. ऑर्डर बुक होने के महज 13 मिनट बाद ही ऑर्डर कस्टमर तक पहुंच गया.
 
अमेजन के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ बेजोस ने खुद इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि अमेजन ने पहली एयर डिलीवरी कर दी है, महज 13 मिनट में.
 
ड्रोन डिलीवरी करने वाला पहला ग्रुप अमेजन नहीं
ड्रोन डिलीवरी करने वाला पहला ग्रुप अमेजन नहीं है बल्कि पहले भी ड्रोन डिलीवरी की जा चुकी है. गूगल पेरेंट अल्फाबेट का एक प्रोजेक्ट है जिसे विंग के नाम से जाना जाता है वह भी एयर डिलीवरी करता है.  
 
दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल अमेजन ड्रोन डिलीवरी के काम को बड़े स्तर पर चालू करने की तैयारी कर रहा है.
 

Tags

Advertisement