भारत ने तालिबान से दोस्ती पर रुस और ईरान को चेताया

तालिबान से दोस्ती को लेकर भारत ने रुस और इरान को चेतावनी दी है. बता दें कि रुस और ईरान अफगानिस्तान में तालिबान को राजनीतिक महत्व देने की कोशिश कर रहे हैं. भारत ने रुस और ईरान के तालिबान के प्रति नरम होने पर यह चेतावनी दी है.

Advertisement
भारत ने तालिबान से दोस्ती पर रुस और ईरान को चेताया

Admin

  • December 16, 2016 5:33 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. तालिबान से दोस्ती को लेकर भारत ने रुस और ईरान को चेतावनी दी है. बता दें कि रुस और ईरान अफगानिस्तान में तालिबान को राजनीतिक महत्व देने की कोशिश कर रहे हैं. भारत ने रुस और ईरान के तालिबान के प्रति नरम होने पर यह चेतावनी दी है. 
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने कल कहा कि तालिबान को अंतर्राष्ट्रीय नियमों का पालन करते हुए आतंकवाद और हिंसा छोड़ देनी चाहिए. इस संगठन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खींची गई लक्ष्मण रेखा का सम्मान करना होगा. प्रवक्ता ने कहा कि तालिबान को अलकायदा से संबंधों को खत्म कर देना चाहिए और लोकतांत्रिक मुल्यों को अपनाना चाहिए. उसे ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे पिछले 15 सालों में आए सुधार को कोई धक्का पहुंचे.
 
 रुस और ईरान का रुख तालिबान के प्रति बहुत बदल गया है ये दोनो देश उसके प्रति नरम हो गए हैं. जहां दुनिया के राष्ट्राध्यक्ष एक तरफ आतंकवाद को लेकर एकजुट होने और कड़ी कार्रवाई करने की बात करते हैं वहीं तालिबान के प्रति रुस और इरान के रुख से भारत नाराज है.
 
रुस यह मानने लगा है कि तालिबान संगठन राष्ट्रीय स्तर पर एक सैन्य राजनीतिक आंदोलन कर रहा है. रुस का कहना है कि वह तालिबान को नैशनल मिलिट्री पॉलिटिकल मूवमेंट मानता है. वहीं ईरान अफगानिस्तान से आईएस के प्रभाव को रोकने के लिए तालिबान को जरुरी मानता है. हाल ही में इरान ने तालिबान से संवाद स्थापित करने की भी कोशिश की है.
 
बता दें कि रुस भारत का पुराना सहयोगी और मित्र है. इसलिए भारत के तरफ से दी गई इस चेतावनी का बहुत ज्यादा महत्व है. विकास स्वरुप ने कहा कि हम द्धिपक्षीय संबंधों में किसी भी तरह की कमी नहीं देखते लेकिन कुछ घटनाओं से भारत को परेशानी हुई है.
 
 
 

Tags

Advertisement