Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • चीन में दूसरे बच्चे के लिए 35 लाख महिलाओं ने शरीर से निकलवाए गर्भनिरोधी उपकरण

चीन में दूसरे बच्चे के लिए 35 लाख महिलाओं ने शरीर से निकलवाए गर्भनिरोधी उपकरण

चीन में लाखो महिलाओं ने दूसरे बच्चे के लिए शरीर से गर्भनिरोधक उपकरण निकलवा लिए हैं. वही अभी भी लाखो महिलाएं गर्भनिरोधक उपकरण निकलवाना चाहती हैं. बता दें कि चीन में दशकों से एक ही बच्चा पैदा करने की नीति थी.

Advertisement
  • December 15, 2016 6:54 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बीजिंग. चीन में लाखो महिलाओं ने दूसरे बच्चे के लिए शरीर से गर्भनिरोधक उपकरण निकलवा लिए हैं वहीं अभी भी लाखो महिलाएं गर्भनिरोधक उपकरण निकलवाना चाहती हैं. दरअसल चीन में आबादी बहुत तेजी से बढ़ रही थी इसीलिए वहां एक ही बच्चा पैदा करने का नीति लागु की गई थी . ट
 
एक बच्चा नीति खत्म किए जाने  के बाद महिलाएं गर्भनिरोधी उपकरण निकलवा रही हैं. चीन में एक बच्चा नीति पिछले 36 साल से थी जो इसी साल खत्म हो गई.
 
एक बच्चा नीति से चीन में युवावों की संख्या काफी कम हो गई थी. चीन ने युवाओं की संख्या बढ़ाने के लिए ही यह बदलाव किया था और दूसरा बच्चा पैदा करने की छूट दी थी. हांलाकि दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने पर अभी भी प्रतिबंध है.
 
चीन में बूढ़ों की आबादी बहुत तेजी से बढती जा रही थी. अनुमान था कि अगर एक बच्चा नीति को हटाया नहीं गया तो साल 2050 तक एक चौथाई से अधिक आबादी की उम्र 65 साल से अधिक हो जाएगी.
 
गर्भनिरोधक उपकरण निकलवाने में अस्पताल महिलाओं की मदद कर रहे हैं. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन आयोग में मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवा की उपप्रमुख सोंग ली ने बताया की पिछले साल करीब 35 लाख महिलाओं ने गर्भनिरोधक उपकरण निकलवाएं. उन्होने कहा कि इस साल भी लगभग इतनी ही महिलाओं के गर्भनिरोधक उपकरण निकलवाने की संभावना है.
ली के मुताबिक देश में अभी भी 1 करोड़ महिलाएं हैं जो दूसरा बच्चा चाहती हैं. वे सभी गर्भनिरोधक उपकरण निकलवाना चाहती हैं. इनमें से अधिकांश के उपकरण अगले तीन साल में निकाल दिए जाएंगे. 
 

Tags

Advertisement