सर्दी ने भारत के कुछ इलाकों में जहां अभी अपना रंग दिखाना ही शुरु किया है, वहीं चीन की सर्दी ने नया कीर्तिमान ही बना स्थापित कर दिया है. यहां सर्दी में लोगों के बाल जम जा रहे हैं.
बीजिंग : सर्दी ने भारत के कुछ इलाकों में जहां अभी अपना रंग दिखाना ही शुरु किया है, वहीं चीन की सर्दी ने नया कीर्तिमान ही बना स्थापित कर दिया है. यहां सर्दी में लोगों के बाल जम जा रहे हैं.