Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Video : चीन में इतनी सर्दी कि जम गए इस शख्स के बाल

Video : चीन में इतनी सर्दी कि जम गए इस शख्स के बाल

सर्दी ने भारत के कुछ इलाकों में जहां अभी अपना रंग दिखाना ही शुरु किया है, वहीं चीन की सर्दी ने नया कीर्तिमान ही बना स्थापित कर दिया है. यहां सर्दी में लोगों के बाल जम जा रहे हैं.

Advertisement
  • December 13, 2016 1:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

बीजिंग : सर्दी ने भारत के कुछ इलाकों में जहां अभी अपना रंग दिखाना ही शुरु किया है, वहीं चीन की सर्दी ने नया कीर्तिमान ही बना स्थापित कर दिया है. यहां सर्दी में लोगों के बाल जम जा रहे हैं.

चीन की सर्दी का अंदाजा आप इस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वहां इतनी ठंड है कि एक आदमी के बाल ही जम गए हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल भी हो रहा है.

 
बताया जा रहा है कि यह वीडियो चीन के पूर्वी हिस्से का है. इस इलाके में वैसे भी काफी सर्दी पड़ती है. यहां का तापमान -30 डिग्री तक चला जाता है.
 
इस इलाके में इतनी ठंड पड़ती है कि उसका असर चीन के करीब 90 फीसदी भागों पर पड़ता है. इससे पहले इस इलाके की ऐसी भी तस्वीरें सामने आईं थी कि पानी फेंकने पर वह हवा में ही जम जाता था. 

Tags

Advertisement