बीजिंग. चीन का सबसे अमीर व्यक्ति अपने उत्तराधिकारी की तलाश में है क्योंकि उनके बेटे को पिता के बिजनेस में कोई दिलचस्पी नहीं है. वैंक जियानलिन नाम के इस व्यक्ति के बेटे ने अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया है.
डालियन वांडा ग्रुप के मालिक वैंग के मुताबिक उनका बेटा उनके जैसी जिंदगी नहीं जीना चाहता मेरा बेटा मेरे जैसी जिंदगी नहीं जीना चाहता है. वैंक ने कहा कि वो चीन के सबसे अमीर आदमी हैं लेकिन उन्हें अपना व्यापार संभालने के लिए उत्तराधिकारी की जरूरत है.
उनका कहना है कि ‘मैं किसी अच्छे प्रोफेसनल मैनेजर को अपनी कुर्सी देना चाहता हूं. ‘मैं चाहता हूं की मैं खुद बोर्ड में बैठकर उसे कंपनी चलाते हुए देख सकूं.
जानकारी के मुताबिक वैंग के पास शापिंग मॉल, होटल, पार्क और सिनेमा हाल हैं. वे दुनिया के सबसे बड़े सिनेमा हाल ‘चेन’ के भी मालिक हैं. कुछ समय पहले वे भारत भी आए थे. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके उन्होनें हरियाणा में 10 बिलियन डालर का निवेश करने की बात भी कही थी.