चीन का सबसे अमीर आदमी 92 अरब डालर की संपत्ति के लिए क्यों तलाश रहा है उत्तराधिकारी

चीन के सबसे रईस व्यक्ति को उत्तराधिकारी की तलाश है क्योंकि उनके बेटे को बिजनेस में दिलचस्पी नहीं है. 92 अरब अमेरिकी डालर के मालिक इस व्यक्ति के बेटे ने उत्तराधिकारी बनने से इनकार कर दिया है. उन्होने कहा है कि मेरा बेटा मेरे जैसी जिंदगी नहीं जीना चाहता है.

Advertisement
चीन का सबसे अमीर आदमी 92 अरब डालर की संपत्ति के लिए क्यों तलाश रहा है उत्तराधिकारी

Admin

  • December 13, 2016 8:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बीजिंग. चीन का सबसे अमीर व्यक्ति अपने उत्तराधिकारी की तलाश में है क्योंकि उनके बेटे को पिता के बिजनेस में कोई दिलचस्पी नहीं है. वैंक जियानलिन नाम के इस व्यक्ति के बेटे ने अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया है.  
 
 
डालियन वांडा ग्रुप के मालिक वैंग के मुताबिक उनका बेटा उनके जैसी जिंदगी नहीं जीना चाहता  मेरा बेटा मेरे जैसी जिंदगी नहीं जीना चाहता है. वैंक ने कहा कि वो चीन के सबसे अमीर आदमी हैं लेकिन उन्हें अपना व्यापार संभालने के लिए उत्तराधिकारी की जरूरत है.  
उनका कहना है कि ‘मैं किसी अच्छे प्रोफेसनल मैनेजर को अपनी कुर्सी देना चाहता हूं. ‘मैं चाहता हूं की मैं खुद बोर्ड में बैठकर उसे कंपनी चलाते हुए देख सकूं. 
 
जानकारी के मुताबिक वैंग के पास शापिंग मॉल, होटल, पार्क और सिनेमा हाल हैं. वे दुनिया के सबसे बड़े सिनेमा हाल ‘चेन’ के भी मालिक हैं. कुछ समय पहले वे भारत भी आए थे. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके उन्होनें हरियाणा में 10 बिलियन डालर का निवेश करने की बात भी कही थी.
 
 
 

Tags

Advertisement