बीजिंग. चीन ने भारत को एक बार फिर धमकी दी है. भारत और मंगोलिया के एक दूसरे के करीब आने से चीन बौखला गया है. बता दें कि भारत ने मंगोलिया को एक बिलियन डॉलर की मदद देने की पेशकश की थी. चीनी मीडिया का कहना है कि यह मदद नहीं घूस है.
चीनी मीडिया ने भारत को धमकाते हुए कहा है कि भारत, चीन-नेपाल व्यापार में दखलअंदाजी न करे. चीनी मीडिया ने कहा है कि अगर भारत चीन और नेपाल के बीच कार्गो सेवा का विरोध करेगा तो यह दोनो देशों के बीच अंतहीन समस्या का कारण बन सकता है और इससे भारत को अंतहीन मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
भारत की चिंता यह है कि अगर चीन नेपाल व्यापार बढ़ जाएगा तो भारतीय सामान की नेपाल में बिक्री कम हो जाएगी.
चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में लिखा गया है कि भारत मंगोलिया के साथ संपर्क बढा रहा है. अखबार ने लिखा है कि तिब्बत के धार्मिक गुरु दलाई लामा की मंगोलिया यात्रा का चीन ने विरोध किया था और मंगोलिया की सप्लाई पर रोक लगा दी थी.
बता दें की भारत मंगोलिया की मदद के लिए आगे आया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगोलिया यात्रा के दौरान एक अरब डालर के मदद की घोषणा की थी. मंगोलिया को दी जाने वाली सहायता को चीनी मीडिया ने घूस बताया है.
चीन का कहना है कि अगर भारत मंगोलिया की मदद चीन के विरोध के लिए करेगा तो चीन इसे बर्दाशत नहीं करेगा. बता दें कि मंगोलिया की अर्थव्यवस्था 90 प्रतिशत चीन पर निर्भर करती है. भारत द्धारा दी जाने वाली एक अरब डालर की सहायता से कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा.