नई दिल्ली : चीन, जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर और एनएसजी के मुद्दे पर अपने पहले के अड़ियल रुख पर कायम है. चीन ने संयुक्त राष्ट्र में खूंखार आतंकी मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने के भारत के प्रस्ताव को समर्थन देने से इनकार कर दिया है. साथ ही चीन ने न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप में भारत की एंट्री पर भी अपने स्टैंड को बदलने से इनकार कर दिया है.
गौरतलब है कि भारत एनएसजी में प्रवेश पाने और आतंकी सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र में आतंकी घोषित कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. लेकिन चीन भारत के प्रयासों पर हमेशा से अड़गा लगाता रहा है. चीन ने पिछले दिनों एनएसजी में भारत की एंट्री का विरोध किया था. चीन ने एनएसजी में भारत की एंट्री के दावे को इस आधार पर खारिज कर दिया था कि उसने एनपीटी पर साइन नहीं किए हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार एनएसजी और आतंकी मसूद अजहर के मुद्दे पर चीन के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेंग शुआंग ने भी मीडिया से बातचीत में कहा है कि एनएसजी में भारत के समर्थन और मसूद अजहर के मुद्दे पर उनके रूख में कोई बदलाव नहीं आया है.