Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • नोटबंदी : भारत के बाद वेनेजुएला ने भी बंद किया सबसे बड़ा नोट

नोटबंदी : भारत के बाद वेनेजुएला ने भी बंद किया सबसे बड़ा नोट

भारत के बाद वेनेजुएला की सरकार ने भी भ्रष्टाचार से निपटने के लिए अपने देश की सबसे बड़ी मुद्रा 100 बोलिवर को बंद करने का ऐलान किया है. वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने 100 बोलिवर के नोट को बंद करने के लिए आदेश जारी किए हैं. बता दें कि 100 बोलिवर नोट की कीमत करीब 6 रुपए 80 पैसे के बराबर है.

Advertisement
  • December 12, 2016 11:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : भारत के बाद वेनेजुएला की सरकार ने भी भ्रष्टाचार से निपटने के लिए अपने देश की सबसे बड़ी मुद्रा 100 बोलिवर को बंद करने का ऐलान किया है. वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने 100 बोलिवर के नोट को बंद करने के लिए आदेश जारी किए हैं. बता दें कि 100 बोलिवर नोट की कीमत करीब 6 रुपए 80 पैसे के बराबर है. 
 
वेनेजुएला में 100 बोलिवर के बैंक नोट की कीमतों में पिछले कुछ सालों में बड़ी गिरावट देखी गई है और अब इसकी कीमत दो अमरीकी सेंट के बराबर रह गई है. गंभीर आर्थिक और राजनीतिक संकट के कारण वेनेजुएला में महंगाई दर दुनिया में सबसे अधिक है. निकोलस मादुरो के द्वारा रविवार को 100 बोलिवर नोट को बंद करने की घोषणा की गई. 
 
नोटबंदी की दिशा में कदम उठाते हुए वेनेज़ुएला सरकार ने अगले 72 घंटे के भीतर देश से बड़े मूल्य के पुराने नोटों की जगह सिक्कों को जारी करने का आदेश दिया है. वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने लगभग एक घंटे तक दिए गए अपने भाषण में इस फैसले का ऐलान करते हुए कहा कि वेनेज़ुएला की 100 बोलिवर करेंसी को बुधवार से बाजार से हटा लिया जाएगा. वेनेज़ुएला के लोगों को पुराने नोटों को वहां के सेंट्रल बैंक से बदलना होगा.
 

Tags

Advertisement