Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ISI चीफ पर गिरी सर्जिकल स्ट्राइक की गाज, नवीद मुख्तार को सौंपी कमान

ISI चीफ पर गिरी सर्जिकल स्ट्राइक की गाज, नवीद मुख्तार को सौंपी कमान

भारत की सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान अभी तक उबर नहीं पाया है कि और इसकी गाज पाक की खुफिया एजेंसी (ISI) के चीफ रिजवान अख्तर पर गिरी है. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि अख्तर को उनके वक्त से पहले हटाया जा सकता है.

Advertisement
  • December 12, 2016 8:07 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इस्लामाबाद: भारत की सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान अभी तक उबर नहीं पाया है कि और इसकी गाज पाक की खुफिया एजेंसी (ISI) के चीफ रिजवान अख्तर पर गिरी है. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि अख्तर को उनके वक्त से पहले हटाया जा सकता है. रिजवान को हटाकर नवीद मुख्तार को ISI की कमान सौंपी गई है. 
 
पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ जनरल कमर बाजवा ने अचनाक रविवार देर रात को ISI के डायरेक्टर पद नवीद मुख्तार को तैनात कर दिया और जबकि रिजवान अख्तर का कार्यकाल अगले साल नवंबर तक था. बताया जा रहा है कि पीओके में हुई सर्जिकल स्ट्राइक की आईएसआई को नहीं लगने से रिजवान अख्तर पर सवाल उठे लगे थे, और नए आर्मी ने उनकी छुट्टी कर दी. 
 
बता दें कि 29 सितंबर को पैरा कमांडोज ने एलओसी के पार पीओके में घुसकर आतंकियों के लॉन्चिंग पैड्स पर हमला किया था और 38 आतंकी के साथ दो पाकिस्तानी सेना के जवान भी मारे गए थे. पाक अखबार ‘द डॉन’ के अनुसार रविवार को आर्मी चीफ बनने के दो हफ्ते के अंदर ही बाजवा ने बड़ा फैसला लिया है. अख्तर ने नवंबर 2014 में ISI के चीफ का पद संभाला था. उन्हें 3 साल तक ISI चीफ की पोस्ट पर रहना था.
 
बताया जा रहा है कि नए आईएसआई प्रमुख मुख्तार को खुफिया क्षेत्र का व्यापक अनुभव है. उन्होंने इस्लामाबाद में आतंक रोधी विंग की खुफिया एजेंसी का नेतृत्व किया है. उन्हें 1983 में सेना में भर्ती किया गया था. वे क्वेटा के कमांड एंड स्टाफ कॉलेज से ग्रैजुएट हैं. मुख्तार मेकैनाइज्ड डिविजन और आईएसआई की काउंटर टेररिज्म विंग के भी चीफ रह चुके हैं.

Tags

Advertisement