काहिरा: मिस्र की राजधानी काहिरा फिर एक बार हमले का शिकार हुई है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धमाका ईसाई गिरजाघर के पास हुआ. हमले में अबतक 22 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 35 लोग घायल हुए हैं.
मिस्र की आधिकारिक न्यूज एजेंसी मीना के मुताबिक हमालावर ने सेंट मार्क कैथेड्रल चर्च के बाहर बम फेंका और फरार हो गया.
हमले के बाद से अभी तक किसी भी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है.
इससे पहले शुक्रवार को राजधानी में ही हुए एक और बम धमाके में 6 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी. हालांकि इस घटना की जांच में पता चला था कि हमला करने वाले मुस्लिम ब्रदरहुड के लोग हो सकते हैं.