अदन. यमन में एक सैन्य शिविर में आत्मघाती हमले में 45 सैनिकों की मौत हो गई है. हमले में 50 से अधिक सैनिक घायल हो गए हैं.
कल शनिवार को यमन के दक्षिणी शहर अदन में
एक आत्मघाती बम हमलावर ने एक सैन्य शिविर के अंदर जाकर खुद को बम से उड़ा लिया. हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है.
सैन्य शिविर में सैनिक तनख्वाह लेने के लिए लाईन में खड़े थे तभी हमालावर ने खुद को उड़ा लिया. यमन के अधिकारी कई महीनों से जिहादियों के खिलाफ अभियान चला रहे है.
इस क्षेत्र में अलकायदा और आईएस के जिहादी सक्रिय रहते हैं. इन संगठनों ने कई जगहों पर कब्जा भी कर लिया है.