वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ये साफ कर दिया है कि अमेरिकी कंनियों में नौकरी पर पहला हक अमेरिका के निवासियों का हो होगा. ये बात उन्होंने आयोवा में कही.
अपने चुनावी अभियान में भी ट्रम्प ने आउटसोर्सिंग का मुदा जोर-शोर से उठाया था. उन्होंने H-1B वीजा पर विदेशियों को अमेरिकी कंपनियों में नौकरी देने की पद्धति को गलत बताया.
ट्रम्प ने कहा,’मैं हर अमेरिकी जीवन की रक्षा करने के लिए लड़ूंगा. चुनाव प्रचार मुहिम के दौरान मैंने उन अमेरिकी कर्मियों के साथ भी समय बिताया, जिन्हें नौकरी से निकाल दिया गया और उनकी जगह विदेशी कर्मियों को लाया गया. हम अब और ऐसा नहीं होने देंगे.’
ट्रम्प का ये बयान अमेरिका में काम कर रहे भारतियों के लिए भी चिंता का विषय हैं क्योंकि भारत से भी कई लोग H-1B वीजा पर अमेरिकी कंपनियों में नौकरी कर रहे हैं.
इस मौके पर ट्रम्प ने फिर से मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने, गैरकानूनी अप्रवासियों को अमेरिका से बाहर करने और नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने की बात भी दोहराई.