बर्लिन: सीरिया, इराक और अफगानिस्तान जैसे युद्धग्रस्त इलाकों से जर्मनी में शरण लेने वाले शरणार्थी इस्लाम धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपना रहे हैं.
जर्मनी में शरण लेने के लिए प्रयासरत सईद, वेरोनिका, मतीन और फरीदा ने रविवार को इस्लाम धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाया .
इन सभी लोगों ने मध्य एशिया के युद्धग्रस्त इलाकों को छोड़कर जर्मनी में शरण ली हैं. इनके जैसे ही अन्य मुस्लिम शरणार्थी जर्मनी में शरण लेने के लिए इस्लाम छोड़कर ईसाई धर्म अपना रहे हैं.
जर्मनी के चर्च भी इस बात को स्वीकार रहे हैं कि अच्छी खासी ताताद में शरणार्थी धर्म-परिवर्तन कर ईसाई बन रहे हैं. हालांकि चर्च की तरफ से इसके सम्बन्ध में कोई भी आधिकारिक आकड़ा अब तक साझा नहीं किया हैं.
माना जा रहा कि रिफ्यूजी ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि उन्हें जर्मनी में शरण मिलने में आसानी हो. चर्च का कहना है कि उनकी तरफ से धर्म परिवर्तन के लिए शरणार्थियों पर कोई दबाव नहीं बनाया जा रहा हैं और लोग खुद अपनी मर्जी से ईसाई धर्म अपना रहे हैं.