Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • क्या पुतिन की मदद से अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं ट्रंप?

क्या पुतिन की मदद से अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं ट्रंप?

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद अबतक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट ने अमेरिका की खुफिया एजेंसी CIA के हवाले से दावा किया है कि डोनाल्ड ट्रंप रुस की मदद से राष्ट्रपति चुनाव जीते हैं.

Advertisement
  • December 10, 2016 8:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वाशिंगटन. अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद अबतक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट ने अमेरिका की खुफिया एजेंसी CIA के हवाले से दावा किया है कि डोनाल्ड ट्रंप रुस की मदद से राष्ट्रपति चुनाव जीते हैं.
 
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के बाद सीआईए के इस सनसनीखेज खुलासे से नया विवाद पैदा हो गया है. एजेंसी के दावे के बाद राष्ट्रपति ओबामा ने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं.
 
एक गोपनीय रिपोर्ट में सीआईए ने कहा है कि रुस ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप किया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि हिलेरी क्लिंटन के ई-मेल रुस ने हैक करवाए और इस हैकिंग से ट्रंप को फायदा पहुंचा. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विकीलिक्स और क्रेमलिन के बीच करीबी संबंध थे.
 
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि चुनाव के आखिरी महीनों में लीक हुए ई-मेल से चुनाव नतीजे प्रभावित हुए और जीत हार का अंतर कम होता गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि साइबर सेक्युरिटी एक्सपर्ट्स और इंटेलिजेंस ऑफिशल्स ने ई-मेल हैकिंग में रुस का हांथ पाया है. 
 
दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रंप ने इस दावे का खंडन किया है. ट्रंप ने कहा कि रुस ने अमेरिकी चुनाव में कोई दखल नहीं दी है. इस खुलासे के बाद ट्रंप की जीत पर बहुत से अमेरिकियों को विश्वास नहीं हो रहा है. तमाम लोग इसपर आशंकाएं जता रहे हैं. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए या नहीं.
 

Tags

Advertisement