हमारे पास ‘भारतीय जासूस’ कुलभूषण जाधव के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं: सरताज अजीज

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने उनके पास कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव के खिलाफ जासूसी के पर्याप्त सबूत नहीं हैं.

Advertisement
हमारे पास ‘भारतीय जासूस’ कुलभूषण जाधव के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं: सरताज अजीज

Admin

  • December 7, 2016 5:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने उनके पास कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव के खिलाफ जासूसी के पर्याप्त सबूत नहीं हैं. 
 
पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल जिओ टीवी के अनुसार सरताज ने कहा है कि सरकार के पास इस बात के कोई निर्णायक सबूत नहीं है कि कुलभूषण जाधव पाकिस्तान में जासूसी के इरादे से आया था.
 
इससे पहले पाकिस्तानी एजेंसियों ने ये दावा किया है कि उन्होंने एक भारतीय जासूस को बलोचिस्तान से गिरफ्तार किया था. जो पाकिस्तान में आतंकी साजिश की योजना बना रहा था. 
 
पाकिस्तानी एजेंसियों ने जाधव के इकबालिया बयान का एक वीडियो भी जारी किया था. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कुलभूषण के भारतीय जासूस होने की बात का खंडन किया था.
 
हालांकि भारत सरकार ने इस बात को स्वीकारा था कि कुलभूषण जाधव नौसेना से सेवानिवृत्त था और ईरान में कानूनी तरीके से अपना कारोबार चला रहा था. भारत ने कहा था कि भारतीय अधिकारियों को कुलभूषण जाधव से मिलने दिया जाये.  
 

Tags

Advertisement