Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • PIA का विमान हवेलियां के पास क्रैश, 21 शव बरामद

PIA का विमान हवेलियां के पास क्रैश, 21 शव बरामद

पाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलांइस का विमान क्रैश. विमान में 46 लोग सवार थे. ये हादसा पाकिस्तान के एबटाबाद के पास हुआ है. विमान चितराल से इस्लामाबाद जा रहा था.

Advertisement
  • December 7, 2016 12:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

इस्लामाद: पाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा हुआ है. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलांइस का विमान PK 661 क्रैश हो गया है. विमान में 46 लोग सवार थे. ये हादसा पाकिस्तान के एबटाबाद के पास हुआ है. विमान चितराल से इस्लामाबाद जा रहा था. अभी तक 21 शव बरामद हो चुक हैं.

दोपहर 3.50 बजे के आसपास पाकिस्तान के चितराल से इस विमान ने उड़ान भरी थी. लगभग 4.40 मिनट को विमान का संपर्क कंट्रोल टावर से टूट गया. हालांकि पाकिस्तान की सिविल एविएशन अथॉरिटी अभी भी विमान की तलाश में जुटी है. माना जा रहा है कि एबटाबाद के हवेलियां इलाके में ये विमान क्रैश हुआ है. 
 
 
 
बता दें कि हवेलियां एक पहाड़ी इलाका है और यहां पर पाकिस्तान की ऑर्डिनेंस फैक्टरी भी है. शुरुआती खबरों से पता चल रहा है कि हवेलियां के इसी पहाड़ी इलाके धुंआ उठते हुए देखा जा रहा है. विमान की तलाश अभी जारी है. घटनास्थल पर रेस्कयू टीम रवाना हो चुकी है. 

Tags

Advertisement