पाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलांइस का विमान क्रैश. विमान में 46 लोग सवार थे. ये हादसा पाकिस्तान के एबटाबाद के पास हुआ है. विमान चितराल से इस्लामाबाद जा रहा था.
इस्लामाद: पाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा हुआ है. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलांइस का विमान PK 661 क्रैश हो गया है. विमान में 46 लोग सवार थे. ये हादसा पाकिस्तान के एबटाबाद के पास हुआ है. विमान चितराल से इस्लामाबाद जा रहा था. अभी तक 21 शव बरामद हो चुक हैं.
It is being reported the PIA plane has crashed near Pipplian that is a suburban village of Havelian: Pakistan media.
— ANI (@ANI_news) December 7, 2016