Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • सीरिया के इदलिब में संदिग्ध रूसी हमलों में 46 की मौत

सीरिया के इदलिब में संदिग्ध रूसी हमलों में 46 की मौत

सीरिया के उत्तर पश्चिम में इदलिब प्रांत में संदिग्ध तौर पर रूस द्वारा किए गए कई हवाई हमलों में कम से कम 46 लोग मारे गए हैं. यह जानकारी सीरियाई ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने दी है. ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह ने कहा कि प्रांत में तीन जगहों पर किए गए हमलों में मरने वालों में ज्यादातर असैनिक थे.

Advertisement
  • December 5, 2016 3:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अलेप्पो : सीरिया के उत्तर पश्चिम में इदलिब प्रांत में संदिग्ध तौर पर रूस द्वारा किए गए कई हवाई हमलों में कम से कम 46 लोग मारे गए हैं. यह जानकारी सीरियाई ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने दी है. ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह ने कहा कि प्रांत में तीन जगहों पर किए गए हमलों में मरने वालों में ज्यादातर असैनिक थे.
 
निगरानी समूह ने भी दो अतिरिक्त मौतों की खबर दी है जिसमें से एक मौत मारत अल-नोमान में पहले के हमले में हुई है जबकि दूसरी मौत अल-नकीर में हुई है. इसने कहा है कि दक्षिण इदलिब के अल तमनाह शहर पर सरकारी बम हमलों में चार बच्चों सहित छह लोग मारे गए हैं.
 
मरने वालों में 26 असैनिक हैं जिसमें तीन बच्चे हैं, जो कफ्र नबल शहर में मारे गए है, जबकि 18 अन्य मारत अल-नोमान शहर में जख्मी हुए. कफ्र नबल में एक चश्मदीद ने एएफपी को बताया कि जंगी विमानों ने कई हमले किए. हुसैन होस्बर ने कहा कि छह हमले घरों और भीड़ भाड़ वाले स्थानीय बाजार में हुए. 
 

Tags

Advertisement