वेलिंगटन : न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की ने सबको चौंकाते हुए सोमवार को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया. जॉन का कहना है कि वो राजनीति छोड़ना चाहते हैं और यह उनके लिए राजनीति छोड़ने का सही समय है.
अचानक से दिए गए इस्तीफे के बाद जॉन ने कहा कि उन्होंने भविष्य के लिए अभी कोई योजना नहीं बनाई है लेकिन वो निर्वाचन क्षेत्र को उपचुनाव से बचाने के लिए संसद में बने रहेंगे. उनका कहना है कि वे हमेशा नए प्रतिभा को आगे देखना चाहते हैं इसीलिए वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं.
न्यूजीलैंड के 55 वर्षीय जॉन भारत की तीन दिन की यात्रा पर भी आए थे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्ता भी की थी.