न्यूयॉर्क: अमेरिका के मिसिसिप्पी में एक युवक को इस्लाममिक स्टेट ज्वाइन करने की कोशिश के आरोपों के चलते आठ साल की सजा की सुनाई है. इस व्यक्ति का कहना है वह ISIS अपनी गर्लफ्रेंड के खातिर ज्वाइन करना चाहता था.
महोम्मद दखलाला अको मो नाम का ये युवक मिसिसिप्पी में अपने फाइनल ईयर की पढाई कर रहा था. जहां उसकी मुलाकात केमिस्ट्री की पढ़ाई कर रही छात्र जाइलिन यंग से हुई और दोनों में इश्क़ हो गया.
कुछ ही दिनों बाद जाइलिन ने इस्लाम कबूल कर लिया और इस्लामिक मान्यताओं को लेकर कट्टर हो गई. उसने मो को इस्लामिक स्टेट की तरफ से बनाये गए प्रोपेगंडा वीडियो दिखाए और उससे शादी कर ली.
मो के अनुसार उसने और जाइलिन ने सीरिया जाकर इस्लामिक स्टेट ज्वाइन करने का फैसला किया. उन दोनों ने इस्ताम्बुल जाने के लिए फ्लाइट टिकट बुक कराये और वहां जाने के लिए निकल गए पर एयरपोर्ट पर ही पुलिस ने उन दोनों को पकड़ लिया. अपने इस हरकत के लिए मो को आठ साल और जाइलिन को 12 साल कैद की सजा सुनाई गई है.