Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ब्रिटेन में आया ‘नॉन वेज’ नोट, हिंदुओं ने जताई आपत्ति

ब्रिटेन में आया ‘नॉन वेज’ नोट, हिंदुओं ने जताई आपत्ति

इंग्लैंड में 5 पाउंड के नए नोट पर एक हिंदू संगठन ने कड़ी आपत्ति जताई है क्योंकि इन नोटों में जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल किया गया है. इस पर हिंदुओं के संगठन ब्रिटेन हिंदू फोरम (एचएफबी) ने बैंक ऑफ इंग्लैंड से कहा है कि वह पशु वसा वाले इन नोटों को तुरंत वापस लें

Advertisement
  • December 4, 2016 8:38 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लंदन. इंग्लैंड में 5 पाउंड के नए नोट पर एक हिंदू संगठन ने कड़ी आपत्ति जताई है क्योंकि इन नोटों में जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल किया गया है. इस पर हिंदुओं के संगठन ब्रिटेन हिंदू फोरम (एचएफबी) ने बैंक ऑफ इंग्लैंड से कहा है कि वह पशु वसा वाले इन नोटों को तुरंत वापस लें.
 
हिंदूओं का कहना है कि नॉन वेज नोट में जानवरों की चर्बी है. एचएफबी ने कहा है कि हम मानते हैं कि यह जान-बूझकर नहीं किया गया है, यह लापरवाही से हो गया है लेकिन संगठन का कहना है कि इन नोटों को चर्बीमुक्त बनाया जाए.
 
इस मामले में एचएफबी के धार्मिक गौरीदास का कहना है कि सभी लोग नोटों को अपने पास रखते हैं. ऐसे नोट को कौन रखेगा जिसे जानवरों को तकलीफ पहुंचा कर बनाया गया हो. इन नोटों को शाकाहारी लोग अपने पास कैसे रख पाएंगे. 
 
बता दें कि ब्रिटेन में बहुत अधिक संख्या में भारतीय रहते हैं, उनमें ज्यादातर हिंदू हैं. इसलिए ब्रिटेन की सरकार पर नोट वापस लेने का दबाव कॉफी बढ़ गया है. हिंदुओं ने चर्बी वाले नोट हटाने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी शुरु किया है. 
 

Tags

Advertisement