डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति बनते ही पकिस्तान को फायदा, मिलेगी 6000 करोड़ की राशि

अमेरिका ने पाकिस्तान को 90 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद देने जा रहा है. रुपयों में यह कीमत 6 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की होती है

Advertisement
डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति बनते ही पकिस्तान को फायदा, मिलेगी 6000 करोड़ की राशि

Admin

  • December 4, 2016 5:53 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : अमेरिका पाकिस्तान को 90 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद देने जा रहा है. रुपयों में यह कीमत 6 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की होती है. 
 
अमेरीकी संसद ने इस प्रस्ताव को पारित भी कर दिया है. अभी इस बिल पर पेंटागन की मुहर लगना बाकी है. जब पेंटागन रक्षा मुख्यालय यह प्रमाण पत्र देगा की पाकिस्तान ने हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई की है तभी 400 मिलियन डालर के सैन्य साजो सामान की मदद दी जाएगी. 
 
इसके अलावा 500 मिलियन डॉलर की मदद  पकिस्तान को तब मिलेगी जब वह इस बात का प्रमाण देगा कि उन पैसों इस्तेमाल अल्पसंख्यकों को दबाने के लिए नहीं होगा. इससे पहले अमेरिका के रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने ऐसा कोई प्रमाण पत्र देने से इंकार कर दिया था. 
 
अमेरिकी रक्षा विभाग पाकिस्तान स्थित हक्कानी नेटवर्क की गतिविधियों की जांच कर रहा है.  अमेरिका द्धारा पाकिस्तान को पहले भी बड़ी आर्थिक सहायता दी जाती रही है. बता दें कि  यूएस नेशनल डिफेंस ऑथोराइजेशन एक्ट के तहत इस मदद का प्रावधान किया गया है. इसमें पूरी दुनिया के लिए 11 अरब डॉलर की वित्तीय मदद देने की बात की गई है जिसमें से 90 करोड़ डॉलर पाकिस्तान के लिए तय किया गया है.
 
इतिहास गवाह रहा है कि पाकिस्तान इस तरह की मदद का इस्तेमाल  आतंकवाद के बढ़ावे के लिए करता है. भारत को उम्मीद थी की डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद अमेरिका पाकिस्तान के प्रति थोड़ा सख्त होगा और उसे सहायता देना बंद करेगा.

Tags

Advertisement