30 बंगाली टाइगर, हीरों से सजी कारें-जेट, सोने से जड़े महल में 1700 बेडरूम… जानें कितने अमीर हैं ब्रुनेई के सुल्तान

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोलकिया के आवास ‘इस्ताना नुरुल इमान’ में सुल्तान के साथ दोपहर का भोजन करेंगे. सुल्तान का महल किसी भी राष्ट्राध्यक्ष के निवास से बिल्कुल अलग होता है. दुनिया का सबसे बड़ा महल 2 मिलियन वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसमें 1,700 कमरे और 22 कैरेट सोने […]

Advertisement
30 बंगाली टाइगर, हीरों से सजी कारें-जेट, सोने से जड़े महल में 1700 बेडरूम… जानें कितने अमीर हैं ब्रुनेई के सुल्तान

Aprajita Anand

  • September 4, 2024 10:11 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोलकिया के आवास ‘इस्ताना नुरुल इमान’ में सुल्तान के साथ दोपहर का भोजन करेंगे. सुल्तान का महल किसी भी राष्ट्राध्यक्ष के निवास से बिल्कुल अलग होता है. दुनिया का सबसे बड़ा महल 2 मिलियन वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसमें 1,700 कमरे और 22 कैरेट सोने का गुंबद है. ब्रुनेई बोर्नियो द्वीप पर स्थित है. इतना ही नहीं, सुल्तान के पास एक निजी चिड़ियाघर भी है, जिसमें 30 बंगाल टाइगर और विभिन्न पक्षी प्रजातियां हैं.

ब्रुनेई के सुल्तान बोलकिया कौन हैं?

ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया हैं. बोल्किया को दुनिया के सबसे अमीर लोगों में माना जाता है. वर्ष 1984 में ब्रुनेई को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली. स्वतंत्रता के बाद ब्रुनेई के उमर अली सैफुद्दीन तृतीय ने गद्दी संभाली. (5 अक्टूबर 1967) को हसनल बोलकिया ब्रुनेई के राजा बने. तब से लेकर अब तक देश की कमान उन्हीं के हाथ में है.

कितनी आलीशान है सुल्तान की जिंदगी?

हसनल बोल्किया के पास लग्जरी चीजों में सबसे खास है उनका महल ‘इस्ताना नुरुल ईमान’ जो कई एकड़ में फैला हुआ है और दुनिया के सबसे महंगे और आलीशान महल होने के कारण ‘गिनीज वर्ल्ड’ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है. यह लग्जरी महल ( 20 लाख वर्ग फुट) में फैला हुआ है. सुल्तान के महल ‘इस्ताना नुरुल ईमान’ का गुंबद 22 कैरेट सोने से बना है. इस शानदार महल में 1700 कमरे, 257 से ज्यादा बाथरूम, 110 गैरेज और 5 बड़े-बड़े स्विमिंग पूल हैं. इस महल में 200 से ज्यादा कारें पार्क की जा सकती हैं. इसके साथ ही, सुल्तान के पास एक निजी चिड़ियाघर भी है, जिसमें 30 बंगाल टाइगर और विभिन्न पक्षी प्रजातियाँ हैं.

7000 से कारें और सोने के जेट के मालिक

7000 से ज्यादा लग्जरी कारों के मालिक होने के कारण सुल्तान का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. बोल्किया के कार संग्रह में 600 से अधिक रोल्स रॉयस, 450 फेरारी, 380 बेंटले और पोर्श, लेम्बोर्गिनी, मेबैक, जगुआर, बीएमडब्ल्यू और मैकलेरेंस शामिल हैं. उनके पास एक निजी विमान बोइंग 747 भी है, जो भी सोने से मढ़ा हुआ है. कहा जाता है कि उनके पास 30 अरब डॉलर से ज्यादा की संपत्ति है. उनकी अधिकांश आय तेल और प्राकृतिक गैस भंडार से आती है.

Also read…

अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स ने की मां से बात, किया बड़ा खुलासा

Advertisement