Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • PAKISTAN : मंत्री के घर से मिले 3 सड़े हुए शव, घर में बनाई थी जेल

PAKISTAN : मंत्री के घर से मिले 3 सड़े हुए शव, घर में बनाई थी जेल

नई दिल्ली : पाकिस्तान में ब्लूचिस्तान के मंत्री को 3 लोगों की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए मंत्री का नाम सरदार अब्दुल रहमान खेतान है जिन पर 3 लोगों की हत्या का आरोप है. पुलिस ने सरदार अब्दुल रहमान के घर के कुंए से 3 शव बरामद किए है. […]

Advertisement
  • February 23, 2023 9:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : पाकिस्तान में ब्लूचिस्तान के मंत्री को 3 लोगों की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए मंत्री का नाम सरदार अब्दुल रहमान खेतान है जिन पर 3 लोगों की हत्या का आरोप है. पुलिस ने सरदार अब्दुल रहमान के घर के कुंए से 3 शव बरामद किए है. जो शव मिले है वे पूरे तरह से गोलियों से छलनी थे. कुएं से एक महिला और 2 बच्चों का शव मिला है.

कुएं से मिले 3 शव

सरदरा अब्दुल रहमान पर यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि वे अपने घर में एक निजी जेल बना रखी है. जहां पर वह लोगों को पकड़ के बंद कर देते है.लोगों को जेल में काफी प्रताड़ित किया जाता है. इन पर आरोप लगाया जा रहा है कि महिला और 2 बच्चों को भी इली जेल में बंद कर प्रताड़ित किया गया था और बाद में उनकी हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया गया था. इस मामले की जांच करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद अब्दुल रहमान खेतान को गिरफ्तार किया गया. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस को सोमवार को रात को बरखान जिले में उनके घर के कुएं से तीन शव मिले हैं.

खेतान ने इन आरोपों से किया इनकार

ब्लूचिस्तान के लोग आरोपी मंत्री अब्दुल रहमान खेतान के खिलाफ आरोप लगाए जाने के जमकर प्रदर्शन किया. पीड़ितों के लिए प्रदर्शन कर रही प्रदर्शनकारियों ने न्याय की मांग की. ये शव स्थानीय निवासी खान मुहम्मद मरी के परिवार के सदस्यों के है. पाकिस्तान में ब्लूचिस्तान के मंत्री पर खान मुहम्मद ने अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या का आरोप लगाया है. खान ने कहा कि 2019 में मेरी पत्नी और 7 बच्चों को अब्दुल रहमान खेतान के घर की जेल में कैद कर लिया गया था. मंत्री अब्दुल रहमान खेतान ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि ये मेरे खिलाफ साजिश हो रही है. मुझको कुछ लोग फंसाने की कोशिश कर रहे है और मेरी राजनीतिक छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे है.

खान मुहम्मद परी ने एक शिकायत दर्ज की थी. जिसमें कहा गया कि उसकी पत्नी और बच्चों को खेतान के घर की जेल में कैद कर रखा गया. उन्होंने आगे कहा कि उनकी तेरह साल की बेटी सहित 5 बच्चे अभी भी मंत्री की जेल में कैद है. इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूटा. वहीं पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने ट्वीट कर गुस्सा जाहिर किया.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement