Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • यमनः 10 साल के लड़के की कुकर्म के बाद हत्या, तीनों दोषियों को मारी गोली फिर बीच चौराहे पर लटका दीं लाशें

यमनः 10 साल के लड़के की कुकर्म के बाद हत्या, तीनों दोषियों को मारी गोली फिर बीच चौराहे पर लटका दीं लाशें

मध्य पूर्व देश यमन के कड़े कायदे-कानून से दुनिया अच्छी तरह से वाकिफ है. यहां 10 साल के एक मासूम से 3 लोगों ने कुकर्म किया और फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया. दोष सिद्ध होने के बाद पहले उन्हें सबके सामने गोली मारी गई और फिर उनकी लाशों को बीच शहर में क्रेन के सहारे लटका दिया गया.

Advertisement
3 paedophiles shot then hanged from crane in Yemen for rape and murder charge of minor boy
  • August 9, 2018 7:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

सनाः यमन के सना शहर में एक दिल दहला देने वाली सजा देखकर सभी के होश फाख्ता हो गए. यहां पहले तो तीन लोगों को बीच चौराहे पर लाकर गोलियां मारी गईं और फिर उनकी लाशों को शहर के बीचोंबीच क्रेन के सहारे लटका दिया गया. तीनों मृतकों को एक 10 साल के मासूम से कुकर्म और उसकी बेरहमी से हत्या करने की सजा दी गई थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले साल अक्टूबर में एक 10 साल का मासूम अपनी दादी के घर जा रहा था. इस दौरान अब्दुल जलील (19), गालिब रश्दी (19) और मोहम्मद सैद (27) ने उसे अगवा कर लिया और उसके साथ कुकर्म किया. घिनौनी वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को छुपा दिया.

परिजनों की शिकायत पर 4 दिन बाद उसकी लाश बरामद की गई. जांच के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोप साबित होने के बाद तीनों दोषियों को बीच चौराहे पर लाया गया और उनके सीने पर 5-5 गोलियां मारी गईं. इसके बाद उनकी लाशों को क्रेन के सहारे से शहर के बीचोंबीच लटका दिया गया. तीनों की लाशों को लोगों को सबक देने के लिए लटकाया गया था.

बता दें कि यमन का कानून पुलिस को इस तरह की संगीन वारदातों में लिप्त अपराधियों को जनता से सामने गोली मारने, सिर कलम करने और फांसी देने का अधिकार देता है. एक दिन पहले सऊदी अरब में एक महिला के कत्ल के इल्जाम में आरोपी का सिर कलम कर बीच चौराहे पर टांग दिया गया था. मिडिल ईस्ट के कई देशों में लोगों को इस तरह के अपराधों के अंजाम से आगाह करने के मकसद से ऐसा किया जाता है.

स्कूल में यूनिफॉर्म बदल रहीं छात्राओं को देख रहे थे दो शिक्षक, परिजनों ने जमकर पीटा फिर किया पुलिस के हवाले

Tags

Advertisement