टोक्यो. जापान ने मतदान करने के लिए निर्धारित न्यूनतम उम्र 20 साल से घटाकर 18 साल कर दी है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जापानी संसद के उच्च सदन ने बुधवार को इस आशय से संबंधित विधेयक को मंजूरी दे दी. निचले सदन से चार जून को इस विधेयक को मंजूरी मिल गई थी. इस कानून को एक साल के भीतर प्रभावी बनाया जाएगा.
इस कानून के अमल में आने के बाद जापान में 18-19 साल के करीब 24 लाख युवा मतदान करने के योग्य हो जाएंगे. विशेषज्ञों के अनुसार, राजनीति में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने और उन्हें राजनीतिक मामलों पर अपने विचार प्रस्तुत करने में मदद देने के लिए मतदान करने के लिए युवाओं की न्यूनतम उम्र सीमा घटाना आवश्यक है. जापान ने इससे पहले वर्ष 1945 में मतदान करने के लिए आवश्यक न्यूनतम उम्र सीमा 25 साल से घटाकर 20 साल कर दी थी. (IANS)
शादी तय होने से खफा प्रेमी ने जान से मारने की नीयत से उस पर…
संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रपति ने संस्कृत और मैथिली में भारत के संविधान…
बीजेपी द्वारा सीएम पद फाइनल किए जाने के बाद शिंदे ने इस पर असहमति जताई…
संविधान दिवस को याद करने और संविधान की शक्ति को मान्यता देने के लिए इस…
महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण 29 नवंबर को हो सकता है. सीएम को…
शशि के भाई रवि रुइया, जिनके साथ उन्होंने एस्सार समूह की स्थापना की थी, और…