नई दिल्ली : पाकिस्तान ने एक बार फिर से भारत के सामने घुटने टेकते हुए बिना शर्त बातचीत की पेशकस की है. अमृतसर में होने वाली हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस से पहले भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने ये बयान दिया है. एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा है कि पाकिस्तान भारत के साथ बिना शर्त बातचीत करने को तैयार है.
बासित ने कहा कि अगर भारत चाहे, तो पाकिस्तान हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस में बातचीत करने के लिए तैयार है. जो अभी हालात है,वह पहले भी रहे. हमने जंगे भी लड़ी, लेकिन हम चाहते है कि दोनों देशों के बीच रिश्ते अच्छे हों. हालांकि इस दौरान बासित ने कश्मीर राग नहीं छोड़ा. इस दौरान बासित ने कहा कि पाकिस्तान एलओसी पर फायरिंग नहीं चाहता. उन्होंने कहा कि सीजफायर पर कोई एग्रीमेंट बने तो हमें कोई दिक्कत नहीं है. इसका फैसला संयुक्त राष्ट्र के ऑब्जर्वर आकर करें.
बता दें कि दिसंबर में अमृतसर में होने वाली हार्ट ऑफ एशिया समिट में हिस्सा लेने पाकिस्तान के विदेश सचिव सरताज अजीज भारत आने वाले हैं. फिलहाल उनके इस दौरे पर भारत और पाक के बीच किसी चर्चा को लेकर कोई जानकारी नहीं है.