किताकयुशू: जापान के एक थीम पार्क ने ग्राहकों को अट्रैक्ट करने के लिए स्कैटिंग रिंक में 5,000 मरी हुई मछलियां लगा दिया. थीम पार्क इसके लिए कड़ी आलोचनाओं का शिकार हुआ और आखिरकार इसे बंद करना पड़ा. यही नहीं इसके लिए पार्क अथॉरिटी को न सिर्फ माफी मांगनी पड़ी, बल्कि पार्क भी बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा.
थीम पार्क का उद्घाटन इसी 12 नवंबर को हुआ था और विजिटर्स के लिए खुला था. इसमें इस्तेमाल हुई बर्फ की सतह के नीचे सजावट के लिए 5,000 मछलियों को जमाया गया था, और ऊपर ग्राहकों को स्केटिंग करनी थी.
जापान के साउथ-वेस्टर्न इलाके में ये खुला ये एम्यूजमेंट पार्क ‘स्पेस वर्ल्ड’ अब इस रिंक को पिघला रहा है. इस काम में लगभग एक हफ्ता लग जाएगा. इसके बाद पार्क इन मछलियों के लिए एक मेमोरियल सर्विस का भी आयोजन करेगी. स्पेस वर्ल्ड के प्रवक्ता कोजी शिबाता ने बताया कि इस कॉन्सेप्ट को लेकर हमें बहुत ही खराब कमेंट्स मिले हैं और इसे अनैतिक कहा गया है.
आलोचना इतनी ज़्यादा की गई कि रविवार को रिंक को बंद कर देना पड़ा. उन्होंने बताया कि लोग एक जीव को खिलौने की तरह इस्तेमाल करने से नाराजगी दिखा रहे हैं और इसे वो खाने की बर्बादी भी बता रहे हैं.
शिबाता ने सफाई देते हुए कहा कि ये मछलियां जब खरीदी गईं तो बीमार थी और खाने के लिए बेचने लायक नहीं थी. वहीं सोशल मीडिया पर इस रिंक को लेकर लोग काफी गुस्से में हैं. एम्यूज़मेंट पार्क के फेसबुक पेज पर एक व्यक्ति ने लिखा, ‘आइस रिंक में जमी हुई मछलियां. ये बहुत बड़ा गुनाह है.’ एक अन्य विज़िटर ने लिखा, ‘यह व्यक्तिगत नहीं, सामाजिक मुद्दा है. उन्होंने भोजन को खिलौना बना डाला है, जहां बच्चे जाते और खेलते हैं.’
हालांकि शिबाता ने कहा कि- इस सेट-अप को बनाने से पहले ‘हमने इस आइडिया की नैतिकता को लेकर अंदरूनी तौर पर चर्चा भी की थी.’ स्पेस वर्ल्ड के जनरल मैनेजर तोशिमी ताकेदा ने कहा कि हम तो बस ग्राहकों को खुश करना चाहते थे, साथ ही मछलियों के बारे में वो कुछ सीखें भी. उन्होंने कहा, ‘हम चाहते थे कि ग्राहकों को समुद्र पर स्केटिंग करने का एहसास मिले, लेकिन आलोचना के बाद हमने तय किया कि अब हम इसे और नहीं चला सकते.’