Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ब्लैक फ्राइडे पर अमेरिका वालों ने NIKE स्टोर को बनाया कबाड़ा

ब्लैक फ्राइडे पर अमेरिका वालों ने NIKE स्टोर को बनाया कबाड़ा

फेस्टिवल ऑफर में शॉपिंग के दौरान दुकान का कबाड़ा बनाने में इस बार अमेरिका वालों ने सबको पीछे छोड़ दिया है. ब्लैक फ्राइडे के मौके पर अमेरिका वालों ने दुकान का बिल्कुल भी ध्यान रखा और नाइक (NIKE) स्टोर का इस कदर कबाड़ा बना दिया जैसे भूकंप आया हो.

Advertisement
  • November 28, 2016 1:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वाशिंगटन : फेस्टिवल ऑफर में शॉपिंग के दौरान दुकान का कबाड़ा बनाने में इस बार अमेरिका वालों ने सबको पीछे छोड़ दिया है. ब्लैक फ्राइडे के मौके पर अमेरिका वालों ने दुकान का बिल्कुल भी ध्यान रखा और नाइक (NIKE) स्टोर का इस कदर कबाड़ा बना दिया जैसे भूकंप आया हो.
 
BuzzFeed की एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्लैक फ्राइडे के मौके पर वाशिंगटन के ट्यूलिप स्थित नाइक के शो रुम में करीब 20000 लोग पहुंचे थे. हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि खरीदादारी कुछ खास नहीं रही, लेकिन लोगों ने दुकान का कबाड़ा ज़रुर बना दिया. शाम तक दुकान की ऐसी हालत हो गई थी कि जैसे नारंगी रंग की नदी हो. पूरा शो रुम जूतों के नारंगी रंग के डब्बे से भरा पड़ा था.
 
 
दरअसल अमेरिका और कनाडा जैसे कई देशों में नवंबर के चौथे शुक्रवार को ब्लैक फ्राइडे के रूप में मनाया जाता है. इस मौक पर दुकानदार बंपर ऑफर देते हैं. 1952 के बाद से अमेरिका में क्रिसमस की खरीदारी की शुरुआत इसी दिन से होती है. अमेरिका, ब्रिटेन, स्पेन, ग्रीस, इटली, हंगरी और ब्राजील समेत कई देशों में गुरुवार रात से ही स्टोर्स के बाहर लोग जमा हो गए थे.
 
 
ब्लैक फ्राइडे का इतना क्रेज है कि कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को केवल शॉपिंग के लिए छुट्टी तक दे देते हैं. इस मौके पर करीब सभी कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर खासा डिस्काउंट देती हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस ब्लैक फ्राइडे पर 20538 करोड़ रुपये की खरीददारी हुई है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 11.5 % ज्यादा है.

Tags

Advertisement