Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • भूकंप से फिर हिला नेपाल, भारत में भी महसूस हुए झटके

भूकंप से फिर हिला नेपाल, भारत में भी महसूस हुए झटके

सोमवार सुबह नेपाल में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.5 आंकी गई है. भूकंप का केंद्र राजधानी काठमांडो से 130 किमी दूर नामचे बाजार में था.

Advertisement
  • November 28, 2016 3:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
काठमांडो: सोमवार सुबह नेपाल में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.5 आंकी गई है. भूकंप का केंद्र राजधानी काठमांडो से 130 किमी दूर नामचे बाजार में था. इसकी वजह से भारत के भी कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
 
भारत में भी झटके
स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 5:20 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है. नेपाल के केंद्र में आए भूकंप से भारतीय धरती भी हिल गई. भारत में पटना, गोपालगंज और पूर्वी चंपारण के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भारत में भी किसी के जानमाल के नुकसान और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
 
बता दें कि पिछले साल 25 अप्रैल 2015 में नेपाल में आए शक्तिशाली भूकंप में कई हजार लोग मारे गए थे और करीब 22 हजार से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे. इसमें बड़े स्तर पर संपत्ति का भी नुकसान हुआ था. उस समय के भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.9 थी. इसके बाद भी भूकंप के कई झटके महसूस किए गए थे.

Tags

Advertisement