Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान ने फिर भारत को धमकाया कहा हमारा एक सैनिक मारोगे तो तुम्हारे तीन मारेंगे

पाकिस्तान ने फिर भारत को धमकाया कहा हमारा एक सैनिक मारोगे तो तुम्हारे तीन मारेंगे

पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत को गीदड़भभकी दी है. इसबार पाक ने कहा है कि अगर भारत पाकिस्तान के एक सैनिक को मारेगा तो पाकिस्तान बदले में भारत के तीन सैनिकों को मारेगा. इस बार भारत को धमकाने वाले पाक के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ हैं.

Advertisement
  • November 26, 2016 7:30 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत को गीदड़भभकी दी है. इसबार पाक ने कहा है कि अगर भारत पाकिस्तान के एक  सैनिक को मारेगा तो पाकिस्तान बदले में भारत के तीन सैनिकों को मारेगा. इस बार भारत को धमकाने वाले पाक के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ हैं.
 
बता दें कि भारत की तरफ से की जाने वाली सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान घबराया हुआ है और कुछ भी बोल रहा है. यहां तक कि कुछ समय पहले उसने भारत को परमाणु हमले तक की धमकी भी दे डाली थी. 
 
बता दें कि सीमा पर पाकिस्तान कि तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है जिसके वजह से दोनो देशों के बीच तनाव बहुत बढ गया है. आज हर दुुुुसरे दिन फायरिंग की खबरें आ रहीं हैं. भारत की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है.  फायरिंग में  कई जवान शहीद भी हुए हैं.
 
उरी हमले के बाद तो पाकिस्तान लगभग विश्व समुदाय में अलग थलग पड़ गया था और चौतरफा उसकी आलोचना हो रही थी बावजूद इसके वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान ने आतंकवादियों को संरक्षण और समर्थन देना बंद नहीं किया है.
पाक रक्षामंत्री ने कल नेशनल असेंबली में कहा कि अगर युद्ध हुआ तो भारत को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. उन्होनें कहा कि भारत अभी इस स्थिति में नहीं है कि वह पाकिस्तान से युद्ध कर सके. 
 
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि पाकिस्तान भारत से बातचीत करने को तैयार है लेकिन बातचीत तभी होगी जब उसमें कश्मीर का मुद्दा शामिल होगा. 
 

Tags

Advertisement