हवाना. करीब आधी शताब्दी तक क्यूबा की सत्ता संभालने वाले कद्दावर कम्यूनिस्ट नेता फिदेल कास्त्रो ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया है. 1959 से अमेरिका के करीब 11 राष्ट्रपतियों के सामने शीतयुद्ध के दौरान बिना डरे खड़े रहने वाले नेता का 90 साल की उम्र में शनिवार को निधन हो गया.
कास्त्रो उस वक्त चर्चा में आए जब उन्होंने सोवियत सेना को शीतयुद्ध के दौरान अमेरिका के खिलाफ अपने देश की सीमा में मिसाइल तैनात करने की परमिशन दी थी. इस घटना के बाद से ही कास्त्रो हमेशा से चर्चा का विषय बने रहे.
उनके भाई ने आज उनके निधन की पुष्टी की है. क्यूबा के क्रांतिकारी नेता और कम्यूनिस्ट पार्टी के सचिव फिदेल साल 1959 से 1976 दिसंबर तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे, उसके बाद उन्हें क्यूबा का राष्ट्रपति बना दिया गया था. कास्त्रो ने साल 2008 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
वह पिछले लगभग दस सालों से सत्ता से दूरी बनाए हुए हैं, क्यूबा की क्रांति के प्राथमिक नेताओं में शामिल कास्त्रो ने इस्तीफा तो 2008 में दिया था, लेकिन साल 2006 में ही अपने भाई के हाथों में सत्ता दे दी थी.